शेयर मंथन में खोजें

आइनॉक्स विंड (Inox Wind) ने खरीदा सरयू विंड पावर (Sarayu Wind Power)

आइनॉक्स विंड ने आंध्रा प्रदेश के सरयू विंड पावर का अधिग्रहण किया है।

इस अधिग्रहण के साथ सरयू विंड पावर आइनॉक्स विंड की सहायाक कंपनी से एक कदम नीचे हो गया है। कंपनी ने शुक्रवार को बीएसई में इसकी घोषणा की थी। बीएसई में आइनॉक्स विंड के शेयर बुधवार 23 मार्च को 3.15 रुपये या 1.16% गिर कर 267.35 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 273.15 रुपये तक उपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 266.20 रुपये तक फिसला। 26 फरवरी 2016 को यह शेयर 217 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 17 अप्रैल 2015 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 494.70 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख