शेयर मंथन में खोजें

ओएनजीसी (ONGC) को वैनकोर ऑयलफील्ड में 15% हिस्सेदारी खरीदने की मिली मंजूरी

खबरों के अनुसार ओएनजीसी को रुसी सरकार से वैनकोर ऑयलफील्ड में 15% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिल गयी है।

वैनकोर ऑयल फील्ड की शुरुआत 2009 में हुयी थी, यह ऑयल फील्ड प्रति दिन लगभग 440,000 बैरल तेल का उत्पादन करता है। चीन के लिए रुसी तेल आपूर्ति का एक स्रोत है। कंपनी यह हिस्सेदारी रोजनेफ्ट से 1.30 करोड़ रुपये में खरीदेगी। बीएसई में ओएनजीसी के शेयर बुधवार 23 मार्च को 1.75 रुपये या 0.81% की गिरावट के साथ 214.55 पर बंद हुए। कारोबार के दौरान यह शेयर 217.85 रुपये तक चढ़ जबकि नीचे की ओर यह 211.90 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2016)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख