शेयर मंथन में खोजें

एनटीपीसी (NTPC) ने शरू किया 660 मेगावाट थर्मल पावर स्टेशन का परिचालन

एनटीपीसी को यूनिट 3 की 660 मेगावाट मौदा सुपर थर्मल पावर स्टेशन का परिचालन शुरू किया है। इसके साथ ही मौदा सुपर थर्मल पावर स्टेशन की कुल स्थापित क्षमता 1660 मेगावाट हो गयी है।

वहीं एनटीपीसी समूह ने 46 जीडब्ल्यू की क्षमता को पार कर दिया है। स्टैंडअलोन आधार पर एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 40012 मेगावाट और एनटीपी समूह की कुल स्थापित क्षमता 46553 हो गयी है।
बीएसई में एनटीपीसी के शेयर सोमवार 129.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ कर 130 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे कंपनी के शेयर 0.30 रुपये या 0.23% की मजबूती के साथ 129.65 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 106,655.03 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 107.2 रुपये का रहा था जबकि 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 160 रुपये का था। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के नीचे करोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख