शेयर मंथन में खोजें

डीटीडीसी एक्सप्रेस (DTDC Express) ने लामा लॉजिसोल (Lama Logisol) में किया निवेश

लॉजिस्टिक्स फर्म डीटीडीसी एक्सप्रेस ने गुड़गांव स्थित लामा लॉजिसोल में 20% शेयर के बदले 0.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।

कंपनी इस फंड का उपयोग कोर प्रौद्योगिकी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए करेगी। लामा लॉजिसोल शिपसी का मालिक है और मांग पर लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता परिचालन करता है। यह साझेदारी कंपनी को एक मजबूत प्रवेश द्वार देगी जिसके जरिए कंपनी अन्य प्रमुख कंपनियों के साथ आपूर्ति श्रंखला स्पेक्ट्रम भागीदारी कर सकती है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख