शेयर मंथन में खोजें

सिम्पलेक्स कास्टिंग्स (Simplex Castings) को मिला 18 करोड़ रुपये का ठेका, शेयर में 3.40% की बढ़त

सिम्पलेक्स कास्टिंग्स को रेलवे मंत्रालय से 18 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका कॉनकोर के कंटेनेर फ्लैट वैगन्स के लिए कास्ट स्टील बोगिेस की आपूर्ति के लिए मिला है। कंपनी को इससे पहले मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स से 22 करोड़ रुपये और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर से 8 करोड़ रुपये का ठेका मिला था। बीएसई में सिम्पलेक्स कास्टिंग्स के शेयर शुक्रवार 107.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ 113 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 9.55 बजे कंपनी के शेयर 3.65 रुपये या 3.40% की बढ़त के साथ 111 रुपये पर चल रहा है।  इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 113 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 31.70 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख