शेयर मंथन में खोजें

बनारी अमन शुगर्स (Banari Aman Sugars) को मिली विलय की मंजूरी

बनारी अमन शुगर्स को निदेशक मंडल से मद्रास शुगर्स को अपने साथ विलय करने की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी ने आज हुयी निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया। बीएसई में बनारी अमन शुगर्स के शेयर सोमवार 1,754.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को 1,758.25 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,760 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,758.25 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.18 बजे कंपनी के शेयर 5.75 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 1,760 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2,006.86 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख