शेयर मंथन में खोजें

5 नवंबर से शुरू होगी जेट एयरवेज (Jet Airways) की मुम्बई-मैनचेस्टर उड़ान

खबरों के अनुसार जेट एयरवेज (Jet Aiways) 5 नवंबर से मुम्बई और मैनचेस्टर के बीच सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है।

जेट एयरवेज इस उड़ान के लिए 254 सीटों के साथ बड़े आकार वाला ए330-200 विमान तैनात करेगी, जो हफ्ते में पाँच दिन (गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार) उड़ान भरेगा। इस हवाई सेवा के प्रचार के लिए जेट एयरवेज ने मार्केटिंग मैनचेस्टर के साथ मिल कर कई रोड-शो भी किये हैं। बता दें कि मार्केटिंग मैनचेस्टर, मैनचेस्टर का प्रचार करने वाली एजेंसी है।
इस खबर का जेट एयरवेज के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 266.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 266.00 रुपये पर खुला। सवा 11 बजे के आस-पास सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद इसमें मजबूती आनी शुरू हुई। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.50 रुपये या 0.19% की हल्की बढ़त के साथ 267.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख