शेयर मंथन में खोजें

ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) ने किया दो नये अस्पतालों के लिए करार

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) ने बेंगलुरु में दो नयी अस्पताल परियोजनाओं के लिए करार किया है।

कंपनी ने 600 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एस्टर केएलई हॉस्पिटल (KLE Hospital) के लिए कर्नाटक लिंगायत एजुकेशन (केएलई) सोसायटी के साथ 25 वर्षीय पट्टा समझौता किया है। इस अस्पताल के अप्रैल 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है।
इसके अलावा ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर ने व्हाइटफील्ड, बेंगलुरु में स्थित 350 बेड वाले एक अन्य सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए करार किया है, जिसमें पहले 150 बेड अप्रैल 2020 तक उपलब्ध होने की उम्मीद है।
इन अस्पतालों में मदर ऐंड चाइल्ड ब्लॉक के साथ कार्डिएक साइंसेज, ऑन्कोलॉजी, न्यूरो साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स, ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन, एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजी, गैस्ट्रोसिटीज आदि उत्कृष्टता केंद्रों के साथ अत्याधुनिक सुविधाएँ होंगी।
बीएसई में ऐस्टर डीएम का शेयर 123.00 पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह 130.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के सत्र में इसका ऊपरी स्तर रहा है।
करीब 11.50 बजे कंपनी के शेयरों में 1.80 रुपये या 1.46% की बढ़ोतरी के साथ 124.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 6,305.24 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 175.00 रुपये और निचला स्तर 109.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"