दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुनाफे में करीब 59 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 59 फीसदी बढ़कर 3313 करोड़ रुपये हो गया है।
मुनाफे में वृद्धि की वजह बैड लोन यानी एनपीए (NPA) में कमी के साथ ब्याज आय में बढ़ोतरी रही है। पिछले साल इसी अवधि में बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 2088 करोड़ रुपये रहा था। वहीं बैंक की कुल आय पिछले साल के 20,270.74 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 23,080.03 करोड़ रुपये रहा है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बैंक ने कहा है कि ब्याज से कुल आय (नेट इंटरेस्ट इनकम) 34.5 फीसदी बढ़कर 10,714 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। बैंक के ग्रॉस एनपीए (NPA) पिछले साल के 8.11 फीसदी के मुकाबले घटकर 5.31 फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं नेट एनपीए 2.83 फीसदी से घटकर 1.16 के स्तर पर पहुंच गया है। एनपीए के लिए प्रोविजन पिछले साल के 2,753.59 करोड़ रुपये से घटकर 1,627.46 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बैंक के एनआईएम (NIM) यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 3.33 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं बैंक के कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो में भी सुधार देखने को मिला है और वह 15.55 फीसदी से घटकर 15.25 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है।
(शेयर मंथन, 05 नवंबर 2022)
Add comment