जायडस लाइफसाइंसेज को यूएसएफडीए से दवा की बिक्री के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को बाईसोप्रोलोल फ्यूमेरेट ऐंड हाइड्रोक्लोराइड (Bisoprolol Fumarate Hydrochloride) दवा के लिए मंजूरी मिली है।
इस दवा का इस्तेमाल ब्लड प्रेशर कम करने के लिए किया जाता है। यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी इस दवा को अब अमेरिकी बाजार में बेच सकती है। कंपनी को इस दवा के जेनरिक संस्करण के लिए मंजूरी मिली है।यह दवा कई क्षमताओं में मौजूद है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के अहमदाबाद एसईजेड (SEZ) यानी स्पेशल इकोनॉमिक जोन (विशेष आर्थिक क्षेत्र) में किया जाएगा। आईक्यूवीआईए एमएटी (IQVIA MAT) सितंबर 2022 के आंकड़ों के मुताबिक इस दवा की अमेरिका में सालाना बिक्री करीब 2.7 करोड़ डॉलर है। सोमवार को बीएसई (BSE) पर जायडस लाइफसाइंसेज का शेयर 2.51 फीसदी चढ़कर 450.85/शेयर पर बंद हुआ, वहीं एनएसई (NSE) पर 2.47% चढ़कर 450.95/शेयर पर बंद हुआ है। जायडस ग्रुप को अब तक 330 दवाओं के लिए मंजूरी मिल चुकी है। वहीं कंपनी ने अब तक 428 दवाओं के लिए अर्जी दी है। कंपनी 2003-04 से दवाओं की अर्जी दे रही है।
(शेयर मंथन 08 नवंबर, 2022)
Add comment