दूसरी तिमाही में एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मुनाफे में कमी देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 25.06 फीसदी गिर कर 358.86 करोड़ रुपए हो गया है।
पिछले साल समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 478.89 करोड़ रुपए था। हालाकि उत्पादों की बिक्री से होने वाली आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की आय 7 फीसदी बढ़कर 3,364.45 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आय 3,143.61 करोड़ रुपए थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 14.41 फीसदी बढ़कर 2,951.38 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 18 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये से 542 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं ग्रॉस मार्जिन 50 फीसदी से घटकर 48 फीसदी पर पहुंच गया है। दूसरी तिमाही में मार्जिन 20.9% से घटकर 16% रह गया है। कंसोलिडेटेड आधार पर वॉल्यूम में 5% की गिरावट देखी गई।
जीसीपीएल (GCPL) के प्रबंध निदेशक सुधीर सीतापति ने कहा कि कंपनी के कुल कामकाजी मुनाफे में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इसकी वजह इन्वेंट्री की ऊंची लागत, बाजार में अग्रिम निवेश रहा है। इसके साथ ही इंडोनेशिया और लैटिन अमेरिका सहित सार्क (SAARC) देशों में कारोबार कम जोर रहने के कारण हुआ है। कंपनी की भारतीय कारोबार से होने वाली आय 8 फीसदी बढ़कर 1,985.03 करोड़ रुपये हो गई है जो पिछले साल इसी अवधि में 1,838.14 करोड़ रुपये थी। जहां तक कैटेगरी के आधार पर वृद्धि का सवाल है तो पर्सनल केयर सेगमेंट में 18 फीसदी की वृद्धि तो होम केयर सेगमेंट में 2 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली। इंडोनेशिया बाजार से होने वाली आय 8.15 फीसदी घटकर 408.66 करोड़ रुपये रह गई है जबकि पिछले साल यह रकम 444.93 करोड़ रुपये थी। अफ्रीकी कारोबार से आय 15 फीसदी बढ़कर 858.66 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल यह 748.54 करोड़ रुपये थी। इसमें स्ट्रेंथ ऑफ नेचर का कारोबार भी शामिल है।
(शेयर मंथन 10 नवंबर, 2022)
Add comment