जेनेसिस (Genesis) गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार संयुक्त उपक्रम के गठन के लिए किया है। आपको बता दें कि जेनेसिस (Genesis) गैस सॉल्यूशंस विकास लाइफकेयर लिमिटेड (VLF) की सब्सिडियरी है।
जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड संयुक्त उपक्रम में 110 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। दोनों कंपनियां मिलकर मीटर मैन्युफैक्चरिंग इकाई लगाएगी। इस संयुक्त उपक्रम में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की हिस्सेदारी 51 फीसदी है जबकि जेनेसिस (Genesis) गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी 49 फीसदी होगी। संयुक्त उपक्रम के तहत गठित की गई कंपनी डायफ्राम गैस मीटर का उत्पादन करेगी जो आईओटी यानी इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) से लैस होगी, जैसे LoRa, LoRaWAN, Bluetooth (ब्लूटूथ) NFC (एनएफसी), एनबी-आईओटी (NB-IoT) इत्यादि। शुरुआती दौर में इस संयुक्त कंपनी की सालाना 10 लाख स्मार्ट मीटर की उत्पादन क्षमता होगी, जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा। इस इकाई के अप्रैल 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है।
विकास ग्रुप के अध्यक्ष और जेनेसिस के निदेशक विकास गर्ग ने कहा कि यह संयुक्त उपक्रम गेमचेंजर साबित होगा। कंपनी की इस संयुक्त उपक्रम के जरिए घरेलू ग्राहकों के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पहुंचने का लक्ष्य है।
(शेयर मंथन, 07 मार्च, 2023)
Add comment