फिल्म प्रदर्शित करने वाली कंपनी पीवीआर (PVR) ने आयनॉक्स लीजर के साथ विलय के बाद 11 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स चेन्नई में खोला है। कंपनी ने 11 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स यह फीनिक्स मार्केट सिटी में खोला है।
इस नए स्क्रीन के खुलने के साथ ही चेन्नई में कुल संख्या 100 के पार चली गई है। पीवीआर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आयनॉक्स लीजर के साथ विलय के बाद चेन्नई के कुल 16 सिनेमा हॉल में स्क्रीन की संख्या बढ़कर 105 हो गई है। आयनॉक्स लीजर के साथ विलय के बाद कंपनी की न केवल तमिलनाडु बल्कि दक्षिण भारत में बढ़ गई है। तमिलनाडु में कंपनी के 22 प्रॉपर्टीज में 136 स्क्रीन हो गए हैं। वहीं दक्षिण भारत के 93 प्रॉपर्टीज में कुल स्क्रीन की संख्या 519 हो गई है।
पीवीआर के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा कि दक्षिण क्षेत्र एक काफी अहम बाजार है जहां पर क्षेत्रीय कन्टेंट दर्शकों की मांग पर लगातार जारी रहती है। हम दक्षिण भारत के दर्शकों का धन्यवाद करते हैं जो बड़ी संख्या में थियेटर में आकर सिनेमा देखते हैं। कोरोना के बाद फिल्म प्रदर्शित करने वाली इंडस्ट्री के कारोबार में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। आयनॉक्स लीजर के साथ विलय के बाद पीवीआर के वृद्धि की गति में तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 22 शहरों में 159 नए स्क्रीन खोली है। अजय बिजली के मुताबिक ग्राहकों को मूवी देखने के लिए बहुत ही बेहतर विकल्प देना कंपनी का लक्ष्य है।
(शेयर मंथन 7 मार्च,2023)
Add comment