शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में डाबर का मुनाफा 3.5% बढ़ा

एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी डाबर ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 3.5% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 441 करोड़ रुपये से
बढ़कर 456.6 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।

 वहीं कंपनी की आय में 11% की वृद्धि हुई है। कंपनी की आय 2822 करोड़ रुपये से बढ़कर 3130 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कॉन्सटेंट करेंसी आधार पर आय में 13.3% की वृद्धि देखने को मिली है। एचपीसी और एचसी कारोबार में दहाई अंकों में वृद्धि के कारण आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 11.2% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कामकाजी मुनाफा 544 करोड़ रुपये से बढ़कर `605 करोड़ रुपया हो गया है। वहीं कामकाजी मार्जिन बिना बदलाव के 19.3% पर बरकरार रहा। पहली तिमाही में कंपनी के सेल्स वॉल्यूम में 3% की वृद्धि हुई है। महंगाई में कमी आने से ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है।कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा कि, हालाकि शहरी मांग के मुकाबले ग्रामीण मांग अभी भी धीमी है। डाबर का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.94% गिरकर 554.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 3 अगस्त 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"