शेयर मंथन में खोजें

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में एसबीआई (SBI) का मुनाफा 178% बढ़ा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक का मुनाफा स्टैंडअलोन आधार पर 178% बढ़ा है।

 बैंक का मुनाफा 6068 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,880 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय में 24.5% की वृद्धि हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 31195.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,904 करोड़ रुपये हो गई है।तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस NPA 2.78% से घटकर 2.76% के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 0.67% से बढ़कर 0.71% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 3.23% से बढ़कर 3.47% पर पहुंच गया है, वहीं तिमाही आधार पर 3.84% से घटकर 3.47% पर पहुंच गया है। एनपीए (NPA) प्रोविजनिंग 1278 करोड़ रुपये से बढ़कर 2652 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं सालाना आधार पर एनपीए प्रोविजनिंग 4268 करोड़ से घटकर 2652 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर नए एनपीए 21.37% घटकर 7659 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर नए NPA 141% बढ़कर ~7659 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के ग्रॉस लोन में 13.9% की बढ़ोतरी हुई है। नतीजों पर SBI के चेयरमैन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में क्रेडिट, जमा में 14-15% की वृद्धि संभव है। सभी सेगमेंट में क्रेडिट ग्रोथ देखने को मिला है। चेयरमैन के मुताबिक SBI जनरल इंश्योरेंस की लिस्टिंग की फिलहाल कोई योजना नहीं है। बैंक का शेयर 2.94% गिर कर 573.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

 (शेयर मंथन, 04 अगस्त, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"