एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 35% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 336 करोड़ रुपये से बढ़कर 455 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
वहीं कंपनी की आय में 8% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। आय 3701 करोड़ रुपये से बढ़कर 4011 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 37% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 502 करोड़ रुपये से बढ़कर 689 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 37% से बढ़कर 42% हो गया है। वहीं मार्जिन 13.6% से बढ़कर 17.2% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का मानना है कि वृद्धि के बगैर क्षमता विस्तार नहीं करेंगे। वित्त वर्ष 2024 में 400-450 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च करेगी।
तिमाही परिणाम पर जानकारी साझा करते हुए प्रबधन ने कहा कि, कंपनी के ग्रामीण इलाकों में फिलहाल 28000 डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। केन्या कारोबार में फॉरेक्स से जुड़ी समस्या का जल्द निपटारा कर लेंगे। कंपनी 10 रुपये वाली चीज की पैकेट बाजार में उतार रही है। पहली तिमाही में आंटा की महंगाई में 3% बढ़ोतरी तो वहीं पाम ऑयल की कीमतों में 21% की गिरावट देखी गई। आंटे की कीमतों में बढ़ोतरी पर नजर बनी रहेगी। कंपनी सालाना आय का 4-5% इनोवेशन पर खर्च करेगी। कंपनी के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में मांग अभी भी धीमी बनी रहेगी। 1-2 महीने में वृद्धि के रास्ते पर लौट जाएंगे। कंपनी लगातार लागत में कमी लाने के लिए प्रयास करते रहेगी। वहीं कंपीटिशन में बने रहने के लिए प्राइसिंग एक्शन करते रहेगी।
(शेयर मंथन, 7अगस्त 2023)
Add comment