टॉरेंट फार्मा ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। पहली तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 7% बढ़ा है। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 354 करोड़ करोड़ रुपये से बढ़कर 378 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 10% की वृद्धि हुई है।
कंपनी की आय 2347 करोड़ रुपये से बढ़कर 2591 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 11% की बढ़त देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 712 करोड़ रुपये से बढ़कर 791 करोड़ रुपये हो गई है। ग्रॉस मार्जिन 72% से बढ़कर 75% हो गया है। वहीं मार्जिन में मामूली बढ़त देखने को मिली और यह 30.3% से बढ़कर 30.5% हो गया है।
कंपनी के भारतीय कारोबार से आय 15% बढ़कर 1426 करोड़ रुपये रहा है। वहीं अमेरिकी कारोबार से आय 2% की गिरावट के साथ 293 करोड़ रुपये रहा है। जर्मनी कारोबार से आय 21% की बढ़त के साथ 258 करोड़ रुपये रहा है। वहीं ब्राजील कारोबार से आय 3% की बढ़त के साथ 190 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने 2022 में क्यूरैशियो हेल्थकेयर (Curatio Healthcare) का अधिग्रहण किया था। कंपनी ने इस अधिग्रहण के जरिए डर्मैटोलॉजी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसके अलावा डॉ. रेड्डीज से भी 4 ब्रांड्स का अधिग्रहण किया था। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.37% की मामूली गिरावट के साथ 2043.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 8 अगस्त 2023)
Add comment