एंजेल ने एचसीएल टेक (HCL Tech) खरीदने की सलाह दी, क्या है नया लक्ष्य?
एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के निराशाजनक तिमाही नतीजे सामने आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में एंजेल ब्रोकिंग ने यह शेयर खरीदने की सलाह दी है और मौजूदा भावों से काफी ऊपर का लक्ष्य भाव रखा है।