इन्फोसिस (Infosys) जमा करें, लक्ष्य 1306 रुपये : एंजेल ब्रोकिंग
एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने इन्फोसिस (Infosys) के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि ये नतीजे आमदनी और मुनाफे के मोर्चे पर उम्मीदों से बेहतर हैं, जबकि एबिट (EBIT) मार्जिन अनुमानों के मुताबिक रहा है।