केईसी (KEC) इन्टरनेशनल लिमिटेड को 1028 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले
केईसी (KEC) इन्टरनेशनल लिमिटेड को अपने अलग-अलग कारोबार के लिए 1028 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। आपको बता दें कि केईसी (KEC) इन्टरनेशनल लिमिटेड एक वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी (EPC) कंपनी है जो आरपीजी (RPG) ग्रुप का हिस्सा है।