शेयर मंथन में खोजें

बाजार तेज, निफ्टी का पहला लक्ष्य 7850 : कुणाल सरावगी

kunal saraogiबाजार में अभी मुझे तेजी ही लगती है। छोटी अवधि में एक-दो दिनों में एक उछाल आने की उम्मीद है।

यह ध्यान देने की बात है कि निफ्टी के साप्ताहिक चार्ट पर एक फॉलिंग वेज संरचना बनी हुई है। इसलिए अभी ऊपर बहुत ज्यादा आगे की गुंजाइश भी दिखाई नहीं देती है। अभी बाजार एक दायरे में ही रहना चाहिए। निफ्टी ऊपर 7900 और नीचे 7600-7550 के दायरे में रहना चाहिए, जब तक पाँच विधानसभाओं के चुनावी नतीजे नहीं आ जाते और मानसून की स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती।
आम तौर पर फॉलिंग वेज को तेजी वाली संरचना माना जाता है, जिसमें से नयी चाल ऊपर की ओर बनने की उम्मीद रहती है। निफ्टी की यह फॉलिंग वेज बहुत लंबे समय से चल रही है, इसलिए इसके ऊपर नयी चाल बनने पर एक काफी अच्छी उछाल आ सकती है। इस उछाल में निफ्टी को करीब 8500 तक तो जाना ही चाहिए। यह भी हो सकता है कि निफ्टी एक नये रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ जाये।
अभी इस समय हम बाजार में खरीदारी सौदे करके ही चल रहे हैं। इन खरीदारी सौदों में आप घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 7700 के पास मान कर चल सकते हैं। ऊपर की ओर हम पहला लक्ष्य 7850 मान कर चल रहे हैं, जो करीब दो दिनों में आ सकता है। कुणाल सरावगी, तकनीकी विश्लेषक (Kunal Saraogi, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 09 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"