शेयर मंथन में खोजें

इस तेजी में सेंसेक्स का लक्षय 34,715 : हितेंद्र वासुदेव (Hitendra Vasudev)

मासिक चार्ट पर अगर हम मैक्रो काउंट देखें, तो पहली तरंग (वेव 1) सितंबर 1994 में 4,643 पर और दूसरी तरंग (वेव 2) मई 2003 में 2,904 पर खत्म हुई थी।

इसके बाद तीसरी तरंग (वेव 2) जनवरी 2008 में 21,206 पर और चौथी तरंग (वेव 4) अगस्त 2013 में 17,448 पर खत्म हुई। इसलिए अब पाँचवीं तरंग (वेव 5) 28,800 पर भी रुक सकती है, या 35,000 तक भी जा सकती है। लेकिन अगर सेंसेक्स 17,448 के नीचे जाये तो मासिक चार्ट पर बड़ी समस्या उभर सकती है। मोटे तौर पर अभी गिरावटों पर खरीदारी करने का मौका होगा, क्योंकि सेंसेक्स समय के साथ 28,800 के ऊपर जाता दिख रहा है। जनवरी 2008 में शिखर बनने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में आयी गिरावट 9-14 महीने तक चली थी। अभी मार्च 2014 में बाजार ने नयी चाल पकड़ी है, इसलिए अगर हम 9-14 महीने की अवधि मानें तो यह तेजी दिसंबर 2014 से मई 2015 के बीच कहीं खत्म होनी चाहिए। साल 2008 के शिखर 21,206 से 7,697 की तलहटी तक की गिरावट 63.7% की थी। अगर हम उसी प्रतिशत को लें तो ऊपर की ओर सेंसेक्स का लक्ष्य 34,715 का बनता है। हितेंद्र वासुदेव, तकनीकी विश्लेषक (Hitendra Vasudev, Technical Analyst) 

(शेयर मंथन, 08 जुलाई 2014)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"