बाजार में चरम निराशा, बैंकों पर बढ़ेगा दबाव : कवी कुमार (Kavee Kumar)



 कवि कुमार, सीईओ, मल्टीपल एक्स कैपिटल
कवि कुमार, सीईओ, मल्टीपल एक्स कैपिटलबाजार के बारे में इस समय कोई अनुमान लगाना बड़ा मुश्किल हो गया है। दो दिन पहले ही स्थिति ठीक लगने लगी थी। इन्फोसिस के बाद एचडीएफसी बैंक के भी नतीजे अच्छे रहे थे, लेकिन उसके बाद नॉर्टेल की खबर आ गयी। इस समय कब कैसी खबर सामने आ जायेगी, यह सोचना बड़ा कठिन है। लेकिन फिलहाल कुछ समय तक बाजार बेजान और दिशाहीन बना रह सकता है। अगले 3-4 महीनों तक निफ्टी का दायरा मुझे मोटे तौर पर 2,500-3,200 का दिख रहा है। इसके 2,500 से नीचे जाने की संभावना कम ही है।

मुझे लगता है कि भारतीय शेयर बाजार मध्यम अवधि के लिए अपने शिखर पर आ चुका है और यहाँ से नीचे पलटने की काफी संभावना है।
 कवि कुमार, सीईओ, मल्टिपल एक्स कैपिटल
कवि कुमार, सीईओ, मल्टिपल एक्स कैपिटल17 दिसंबर 2008: आज अगर बाजार में एक अच्छी तेजी दिखती है और निफ्टी 3-4% तक ऊपर जाता है, तो बेच कर मुनाफा लेना चाहिए। बाजार में यह तेजी करीब 2,600 के स्तर से शुरू हो कर 3,150 तक जाती है, तो मोटे तौर पर यह 30% की उछाल है। बाजार के ऐसे माहौल में अगर लोगों को इतना मुनाफा दिखेगा, तो क्या वे यह मुनाफा घर ले जाना नहीं चाहेंगे?