शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि में निफ्टी 5750 तक फिसलेगा : कवी कुमार (Kavee Kumar)

भारतीय शेयर बाजार में अभी कमजोरी ही बरकरार रहेगी। सभी एफआईआई के आँकड़े देख रहे हैं, लेकिन बाजार में बुनियादी मजबूती कहाँ है?
फिलहाल मुझे लगता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। यह थोड़ा वापस सँभलेगा, लेकिन उसके बाद फिर से गिरावट आयेगी। कुछ हफ्तों पहले ऐसा लगता था कि बाजार में एक बड़ी तेजी आयेगी। उस तेजी का एकमात्र कारण यह था कि बाजार में काफी विदेशी नकदी आ रही थी। लेकिन बाजार की बुनियादी बातों ने उस नकदी को सहारा नहीं दिया।
अगले दो हफ्तों में निफ्टी 5750 तक गिर सकता है। बाजार में वापस उछाल आ सकती है, लेकिन यह नीचे की ओर घिसटता रहेगा। अगर इससे और आगे की बात सोचें तो बाजार एक दायरे में घिसटता रहेगा क्योंकि अब हम चुनावी दौर में प्रवेश करने जा रहे हैं।
अगले कुछ महीनों में निफ्टी 5500 तक भी गिर सकता है, लेकिन उससे पहले 5750 का लक्ष्य तो स्पष्ट रूप से दिख रहा है। मुझे नहीं लगता कि 5500 से भी ज्यादा गिरने का खतरा होगा। अगर निफ्टी करीब 6200 से 700-800 अंक गिर जाये तो करीब 13-15% की गिरावट हो जायेगी। इससे ज्यादा नरमी (करेक्शन) की संभावना नहीं लगती है। कवी कुमार, कंट्री हेड, ग्लोब कैपिटल मार्केट (Kavee Kumar, Country Head, Globe Capital Market)
(शेयर मंथन, 5 जून 2013)
कवी कुमार की राय विस्तार से पढ़ें मासिक हिंदी पत्रिका निवेश मंथन के जून 2013 के अंक में।

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"