शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी में इस हफ्ते निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए?

निवेश जगत में हाल ही में आई एक सुर्खी ने कंपनियों के अधिग्रहण और उनकी वैल्यूएशन को लेकर बहस को तेज कर दिया है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि बाजार में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते हैं कि कई सर्विस-ओरिएंटेड कंपनियां अपने अधिग्रहण को रणनीतिक रूप से इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे उनका आकार और बाजार में पकड़ बढ़ी है। हालांकि, निवेशकों के बीच यह चिंता भी बनी हुई है कि कहीं ये वैल्यूएशन अपने ऐतिहासिक स्तरों से ज्यादा तो नहीं हो गईं। निवेशकों को किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसकी वैल्यूएशन, बिजनेस मॉडल और अधिग्रहण की नीति पर गहराई से अध्ययन करना चाहिए। केवल बायबैक के लालच में निवेश करना लंबी अवधि में जोखिमपूर्ण साबित हो सकता है। विवेकपूर्ण निवेश और समय पर पोर्टफोलियो रिव्यू ही बेहतर रिटर्न की कुंजी है।


(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख