शेयर मंथन में खोजें

मोंडेलेज इंटरनेशनल का एचसीएल (HCL) टेक के साथ करार का विस्तार

स्नैक बनाने वाली कंपनी मोंडेलेज इंटरनेशनल ने आईटी (IT) कंपनी एचसीएल (HCL) टेक के साथ करार का विस्तार किया है। कंपनी ने कई सालों के लिए किए गए करार का विस्तार किया है।

 इस करार विस्तार के तहत साइबर सुरक्षा के साथ डिजिटल वर्कप्लेस को वैश्विक स्तर के जैसा बदलना है। हाइब्रिड वर्कप्लेस मॉडल को मदद करने के लिए मोंडेलेज इंटरनेशनल ने एचसीएल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी इस तकनीक के जरिए उन सारे प्वाइंट्स जिसमें सर्वर्स, मोबाइल डिवाइसेज और लैपटॉप जैसे शामिल हैं उससे जुड़े अतिसंवेदनशीलता की न केवल पहचान करना है बल्कि उसे दूर भी करना है। कंपनी कर्मचारियों की उपयोगिता बनाए रखने के साथ उनकी उत्पादकता में तेजी लाने के लिए सक्रिय होकर डिजिटल वर्कप्लेस के माहौल का बेहतर प्रबंधन करती है। मोंडेलेज इंटरनेशनल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पुनीत जैन ने कहा कि इस करार से कंपनी के इंटेलीजेंट ऑटोमेशन की ताकत का वास्तविक फायदा मिलेगा। इससे ग्राहकों की वृद्धि के साथ उनका अनुभव भी बेहतर होगा। इस करार के तहत एचसीएल टेक अपने ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की क्षमता से मोंडेलेज इंटरनेशनल के कर्मचारियों की व्यक्तिगत तकनीकी जरूरतों को पूरा करेगी। आपको बता दें कि कंपनी के पास 79 देशों में करीब 1.1 लाख कर्मचारी हैं।

(शेयर मंथन 12 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"