पहली तिमाही में यूपीएल मुनाफे से घाटे में आई, आय में 1% की मामूली बढ़त
एग्रोकेमिकल की दिग्गज कंपनी यूपीएल (UPL) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। यूपीएल ने पहली तिमाही में कमजोर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी 102 करोड़ मुनाफे के मुकाबले 527 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।