स्टर्लिंग ऐंड विल्सन सोलर (Sterling and Wilson Solar) ने फिर छुआ निचला सर्किट, शेयर 10% फिसला
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मंगलवार के कारोबार में स्टर्लिंग ऐंड विल्सन सोलर (Sterling and Wilson Solar) का शेयर 10% की गिरावट के साथ 288.90 रुपये पर बंद हुआ। यह इसका 52 हफ्तों का नया निचला स्तर है।