शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानें एलजी शेयरों में निवेशकों के लिए आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए?

सुधांशु सक्सेना जानना चाहते हैं कि उन्हें एलजी (Lg Electronics) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मौजूदा हालात में यह कहा जा सकता है कि जिन्होंने आईपीओ स्तर पर एंट्री ली है, वे फिलहाल शेयर को होल्ड करके “एंजॉय” कर सकते हैं, लेकिन आंख बंद करके निश्चिंत रहने की बजाय वैल्यूएशन और बाजार की स्थिति पर नजर बनाए रखना जरूरी है। फिलहाल एलजी का शेयर करीब 45-47 गुना के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जो साफ तौर पर महंगा माना जा सकता है। कंपनी भले ही अपने सेगमेंट में लीडर हो और ग्रोथ प्रोफाइल मजबूत दिखाई देती हो, लेकिन मौजूदा बाजार माहौल अभी पूरी तरह स्थिर नहीं है। ऐसे में यह वैल्यूएशन सेफ्टी का मार्जिन नहीं देता। अगर वैल्यूएशन 30-35 गुना के दायरे में आ जाए, तभी इसे ज्यादा सुरक्षित स्तर कहा जा सकता है। 

इसी वैल्यूएशन गणना के आधार पर शेयर में करीब 20% तक की संभावित डाउनसाइड बनती है। इसका मतलब यह है कि स्टॉक 1100 से 1250 रुपये के दायरे में एक स्टेबल प्राइस खोज सकता है, खासकर अगर इसमें एक साल का समय-डिस्काउंट भी जोड़ा जाए। हालांकि, हालिया ट्रेडिंग में करीब 1325 रुपये का स्तर एक अहम लो बनता हुआ नजर आ रहा है। इसे एक तरह का सिग्निफिकेंट बॉटम माना जा सकता है, क्योंकि लीडर कंपनी होने के नाते 1150 रुपये से नीचे के स्तर को पूरी तरह डिस्काउंट करना मुश्किल लगता है।

रणनीति के लिहाज से देखा जाए तो जब तक 1325 रुपये का यह लो बना रहता है, तब तक शेयर पर पॉजिटिव नजरिया रखा जा सकता है और होल्ड करना एक व्यवहारिक विकल्प है। लेकिन अगर यह स्तर टूटता है, तो फिर शेयर 1300 से 1150 या यहां तक कि 1100 रुपये की रेंज की तरफ फिसल सकता है। इसलिए आईपीओ निवेशकों के लिए सबसे सही रास्ता यही है कि वे भावनाओं में बहने के बजाय इस अहम सपोर्ट लेवल पर नजर रखें और उसी के हिसाब से आगे का फैसला करें। 


(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख