नोवार्टिस से आंखों की दवाओं के 15 ब्रांड्स का अधिग्रहण करेगी जेबी केमिकल्स
दवा कंपनी जेबी केमिकल ऐंड फार्मा ने नोवार्टिस से आंखों की दवाओं के ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने आंखों से जुड़ी 15 दवाओं का अधिग्रहण किया है। इसके लिए कंपनी नोवार्टिस को 1089 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।