इप्का लैब के पीथमपुर इकाई को यूएसएफडीए से 8 आपत्तियां जारी
दवा बनाने वाली कंपनी इप्का लैब (IPCA LAB) के फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग इकाई को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) vs आपत्तियां जारी की है। यूएसएफडीए ने कंपनी के पीथमपुर इकाई को8 आपत्तियां जारी की है। इसके साथ ही कंपनी को फॉर्म-483 भी जारी किया है।