ल्यूपिन को स्प्रिवा के जेनरिक दवा की अर्जी को यूएसएफडीए से मंजूरी
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए से नई दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। कंपनी को Tiotropium Bromide Inhalation Powder यानी टियोट्रोपियम ब्रोमाइड इनहेलेशन पाउडर दवा की अर्जी को यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है। यह दवा Spiriva® HandiHaler यानी स्प्रिवा हैंडीहेलर की जेनरिक दवा को मंजूरी मिली है। यह 18 mcg/कैप्सूल क्षमता में उपलब्ध होगी।