टीपीजी इक्विटी फर्म ने कैंपस एक्टिववियर में 7.62 फीसदी हिस्सेदारी बेची
प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी (TPG) ने स्पोर्ट्स ऐंड एथेलिजर फुटवियर कंपनी कैंपस एक्टिववियर में 7.62 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।कंपनी ने यह हिस्सेदारी ओपन मार्केट के जरिए बेची है। कंपनी ने 7.6 फीसदी हिस्सेदारी 806 करोड़ रुपये में बेची है।