ग्लेनमार्क फार्मा को यूएसएफडीए से सोराइसिस की जेनेरिक दवा के लिए मंजूरी मिली
प्रमुखा दवा निर्माता कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) से से लियो फार्मा के एन्सिलर के जेनेरिक संस्करण कैल्सीपोट्रिएन और बीटामेथासोन डिप्रोपियोनेट फोम के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयरों में कोई खास असर देखने को नहीं मिला।