एरिस लाइफसाइंसेज का डॉ रेड्डीज के 9 डर्मैटोलॉजी ब्रांड्स का अधिग्रहण
एरिस लाइफसाइंसेज ने 9 डर्मैटोलॉजी (त्वचा) ब्रांड का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने यह अधिग्रहण दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज से 275 करोड़ रुपए में किया है। एरिस लाइफसाइंसेज की ओर से अधिग्रहण किए गए ब्रांड्स में ज्यादातर कॉस्मेटिक सेगमेंट के हैं जिसमें मुंहासे को रोकने के लिए मॉइस्चराइजर, क्लीनसर्स, बढ़ती उम्र को रोकने के लिए एंटी एजिंग बालों के स्वास्थ्य जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।