शेयर मंथन में खोजें

बैंक निफ्टी भविष्यवाणी और लघु अवधि और दीर्घकालिक रणनीति विश्लेषण क्या है?

हाल के दिनों में बैंक निफ्टी ने मज़बूत प्रदर्शन दिखाया है और निवेशकों के बीच उम्मीद बढ़ी है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स आने वाले समय में 57,000–58,000 अंकों के स्तर को छू सकता है। तकनीकी चार्ट्स पर देखा जाए तो हेड एंड शोल्डर पैटर्न लगभग पूरा होता नज़र आ रहा है। बायां कंधा (लेफ्ट शोल्डर) थोड़ा गहरा बना है जबकि दायां कंधा (राइट शोल्डर) अपेक्षाकृत छोटा बनता दिखाई दे रहा है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में हल्का कंसोलिडेशन या मामूली गिरावट (लगभग 55,000 अंकों तक) देखने को मिल सकती है। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सकारात्मक रुझान बना हुआ है। बैंक निफ्टी में अल्पावधि के उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज करते हुए लंबी अवधि की रणनीति के साथ निवेशक बने रह सकते हैं। इस समय बाजार में संतुलन और स्थिरता तेजी के अगले चरण के लिए जरूरी है।


(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख