निफ्टी ब्रेकआउट या ट्रैप? जानिये तेल की कीमत, ट्रम्प डील और बाजार पर शोमेश कुमार की राय
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी ने 24,500 के स्तर को टूटने नहीं दिया है, जो अच्छी बात है। लेकिन बाजार में शॉर्ट कवरिंग शुक्रवार के उच्च स्तर 25,134 के ऊपर बंद होने के बाद ही आयेगी। आईटी सूचकांक में 1500 अंकों की, जबकि बैंकिंग सूचकांक में भी और तेजी संभावना की वजह से बाजार में शॉर्ट कवरिंग की उम्मीद है।