बाजार में जीत दिला सकता है शरद अवस्थी का बाजार मंत्र, खरीदने लायक 5 दमदार स्टॉक
Expert Sharad Awasthi: मुझे टाटा टेक का स्टॉक काफी अच्छा लग रहा है। स्टॉक काफी करेक्ट हो चुका है और ये लंंबी अवधि के लिहाज से वर्तमान भाव पर उचित लग रहा है। हम इस पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके बाद मुझे मूल्यांकन सुविधा के लिहाज से जेके टायर का स्टॉक काफी अच्छा लग रहा है।