कृषि जिंसों में रात 9 बजे के बाद नहीं होगा कारोबार
वायदा बाजार आयोग (FMC) ने कृषि जिंसों के कारोबार के समय में बदलाव का फैसला किया है। इसके तहत मक्का, कपास, बिनौला खली और आरबीडी पॉमोलीन के शाम को होने वाले कारोबार पर रोक लगा दी गयी है, जबकि कॉटन 29एमएम, कपास, क्रूड पाम ऑयल, यलो सोयाबीन मील, रिफाइंड सोया तेल और चीनी में रात 9 बजे के बाद कारोबार नहीं होगा।