शेयर मंथन में खोजें

लगातार तीसरे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 159, निफ्टी 41 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजार से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। डाओ जोंस निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरकर सपाट बंद हुआ।

 नैस्डैक ऊपरी स्तर से करीब 100 अंक फिसलकर बंद हुआ। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। उतार-चढ़ाव के बीच सीमित दायरे में बाजार में कारोबार देखने को मिला। निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान 17600 के नीचे भी फिसला। आईटी इंडेक्स में गिरावट लगातार जारी रहा। कहीं से भी निचले स्तर से सुधरने की कोई मौका नहीं दिखा। कल आए चीन के बेहतर जीडीपी के आंकड़ों के बाद मेटल इंडेक्स में खरीदारी दिखी। बीएसई (BSE) मेटल इंडेक्स 0.43% तो वहीं बीएसई ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स में 0.24% की तेजी दिखी।

सेंसेक्स ने 59,453 का निचला स्तर छुआ वहीं 59,746 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,580 का निचला स्तर जबकि 17,666 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,022 का निचला स्तर तो 42,340 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.27% या 159 अंक गिर कर 59,568 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.23% या 41 अंक गिर कर 17,619 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.26% या 111 अंक गिर कर 42,154 पर बंद हुआ।निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचसीएल (HCL) टेक 2.36% इन्फोसिस 2.16%, इंडसइंड बैंक 2.31% और एसबीआई (SBI) लाइफ 1.93% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। एचसीएल (HCL) टेक के शेयर पर कल नतीजे आने से पहले दबाव दिखा। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 2.20%, बीपीसीएल (BPCL) 2.15%, बजाज ऑटो 1.34% और ऐक्सिस बैंक 1.16% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में चावल शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी। केआरबीएल (KRBL) लिमिटेड 12.17% और एलटी (LT) फूड्स 7.76% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। चुनिंदा फार्मा शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी दिखी। ग्लैंड फार्मा 15.05% और सिक्वेंट साइंटिफिक 8.64% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें प्रिज्म जॉनसन 11.15%, लक्ष्मी ऑर्गेनिक 6.87% और एल्गी इक्विपमेंट्स 6.36% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं आईएफबी (IFB) इंडस्ट्रीज 5.16% और अमारा राजा 3.98% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखी गई उसमें बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 4.78%, आईसीआईसीआई (ICICI) लोम्बार्ड 4.82%, सीएसबी बैंक (CSB) 3.60% और साएंट लिमिटेड 3.60% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 19 अप्रैल, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"