शेयर मंथन में खोजें

श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) को हुआ घाटा

श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 92.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

इसकी तुलना में कंपनी पिछले साल की समान तिमाही में 3.2 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस बीच श्री रेणुका का राजस्व 1,629.1 करोड़ रुपये से 1.3% घट कर 1,607.3 करोड़ रुपये, एबिटा 114.6 करोड़ रुपये की तुलना में 96.8% गिर कर 3.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 7% के मुकाबले 0.2% रह गया। हालाँकि कमजोर तिमाही नतीजों का इसके शेयर पर आज कोई असर नहीं दिख रहा है। उधर बीएसई में श्री रेणुका शुगर्स का शेयर 16.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 16.55 रुपये पर खुला। इसके बाद करीब 11.25 बजे यह 0.40 रुपये या 2.40% की मजबूती के साथ 17.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख