शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारत फाइनेंशयिल, जेएमसी प्रोजेक्ट्स, दिलीप बिल्डकॉन, फोर्टिस हेल्थकेयर, रिलायंस इंडस्ट्रीज औऱ विप्रो

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारत फाइनेंशयिल, जेएमसी प्रोजेक्ट्स, दिलीप बिल्डकॉन, फोर्टिस हेल्थकेयर, रिलायंस इंडस्ट्रीज औऱ विप्रो शामिल हैं।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर आज सूचीबद्ध होगा।
भारत फाइनेंशयिल - कंपनी 23 मार्च को वित्तीय नतीजों पर चर्चा करेगी।
जेएमसी प्रोजेक्ट्स - जेएमसी प्रोजेक्ट्स को 634 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी ने आंध्र प्रदेश में 6 लेनिंग परियोजना प्राप्त करने के लिए नयी एसपीवी का गठन किया।
फोर्टिस हेल्थकेयर - बोर्ड ने हॉस्पिटल व्यापार को अलग करने की मंजूरी दी।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - कंपनी ने ट्रांसमिशन इकाई पावरग्रीड हस्तांतरित की।
केईसी इंटरनेशनल - कंपनी की सऊदी स्थित संयुक्त उद्यम इसकी सहायक कंपनी बन गयी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने ईगल फोर्ड शेल में संपत्तियाँ 10 करोड़ डॉलर में बेच दीं।
विप्रो - विप्रो ने टेक्सास, अमेरिका में नया तकनीकी केंद्र खोला।
तेजस नेटवर्क्स - तेजस नेटवर्क्स ने बीएसएनएल 336 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
ल्युपिन - ल्युपिन को क्लोबेक्स स्प्रे के जेनेरिक के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
आइडिया - वोडा-आइडिया विलय अनुमोदन के अंतिम चरण में हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख