सहायक कंपनी को ठेका मिलने से चढ़ा टाटा पावर (Tata Power) का शेयर
टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी टाटा पावर स्ट्रेटेजिक इंजीनियरिंग डिवीजन (Tata Power Strategic Engineering Division) को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) से 1,200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।