निफ्टी बैंक इस समय एक स्पष्ट तकनीकी ढांचे के भीतर काम कर रहा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि निफ्टी बैंक ने हाल की ट्रेडिंग में लगभग 58,200 के आसपास क्लोजिंग दी, जहां से लगभग 200 अंकों का गैप-अप खुलने का संकेत पहले ही दिख चुका था। यह गैप बाजार में मजबूत सेंटीमेंट की ओर इशारा करता है। बाजार की मौजूदा चाल संकेत देती है कि निफ्टी बैंक एक सक्रिय रेंज-बाउंड ज़ोन में है, जहां 20 DMA ट्रेंड-गाइड की भूमिका में है और 59,500–60,500 का दायरा अगले बड़े मूव का निर्णायक क्षेत्र होगा। निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए यह समय है कि वे वॉल्यूम, गैप मूवमेंट और इस महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज पर इंडेक्स की प्रतिक्रिया पर लगातार नजर बनाए रखें।
(शेयर मंथन, 17 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)