MCX Gold में शुरू हो चुका है करेक्शन, 55500 तक जाने के आसार - Shomesh Kumar
सोने के मामले में मेरा नजरिया नहीं बदला है। सोने में करेक्शन शुरू हो चुका है। मुझे लगता है कि एमसीएक्स गोल्ड 61500 के आसपास ठहर जाना चाहिए। नीचे की तरफ सोने में 55500 रुपये का स्तर एक बार रीटेस्ट होना चाहिए। यहीं पर 200 डीएमए भी आ रहा है। सोने में तेजी की अभी कोई वजह नहीं दिख रही है, क्योंकि शादियों और त्योहारों का मौसम खत्म हो चुका है।