Indegene Ltd Share Latest News: कंपनी के तिमाही नतीजों पर रखें नजर, 625 रुपये का स्तर है अहम
अनुराग : इंडिजीन बुनियादी तौर से आपको कैसी लगती है? इसमें लंबी अवधि के लिए किन स्तरों पर औसत करना ठीक रहेगा? इसमें आईटी और फार्मा क्षेत्र का अच्छा मिश्रण लगता है। मेरे पास इसके 100 शेयर 490 रुपये के भाव पर हैं।