शेयर मंथन में खोजें

मोतीलाल ओसवाल के मोस्ट फोकस्ड मल्टीकैप 35 फंड का एनएफओ (NFO)

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने मोस्ट फोकस्ड मल्टीकैप 35 फंड (MOSt Focused Muticap 35 Fund) पेश किया है, जिसका एनएफओ (NFO) 17 अप्रैल को बंद हो रहा है।

इसका उद्देश्य अलग-अलग क्षेत्रों और अलग-अलग तरह की बाजार पूँजी वाले अधिकतम 35 शेयरों में या इक्विटी-आधारित प्रपत्रों में निवेश करके लंबी अवधि में पूँजीगत लाभ कमाना है। इस फंड में न्यूनतम निवेश 5,000 रुपये का है। यह खुली अवधि की योजना है, यानी इसमें एनएवी के आधार पर निवेशक कभी भी यूनिटें खरीद-बेच सकेंगे। लेकिन इसका एनएफओ 17 अप्रैल तक ही खुला है। 

इसके फंड मैनेजर ताहेर बादशाह और अभिरूप मुखर्जी हैं। ताहेर बादशाह इस स्कीम के इक्विटी निवेश का प्रबंधन करेंगे, जबकि अभिरूप मुखर्जी ऋण बाजार में इसके निवेश को सँभालेंगे। इस योजना में न्यूनतम 65% और अधिकतम 100% निवेश इक्विटी में किया जायेगा।

इस योजना में दो प्लान हैं, रेगुलर (किसी वितरक के माध्यम से) और डायरेक्ट (सीधे फंड से)। दोनों प्लान में ग्रोथ और डिविडेंड के विकल्प हैं। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"