2023 की पहली तिमाही में नेस्ले का मुनाफा 24.7 फीसदी बढ़ा
एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी नेस्ले ने 2023 के पहती तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 24.7 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का कंसो मुनाफा 595 करोड़ रुपये से बढ़कर 740 करोड़ रुपये हो गया है। नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष सुरेश नारायणन ने कहा कि वॉल्यूम में वृद्धि के अलावा कीमतों में बढ़ोतरी से मुनाफे को सहारा मिला है।