शेयर मंथन में खोजें

News

कृषि स्टार्टअप Sorted ने कारोबार बढ़ाने के लिए 50 लाख डॉलर जुटाये

ग्राहकों तक गुणवत्तापूर्ण फल और सब्जियों को पहुँचाने के लिए मिल्कबास्केट (Milkbasket) के पूर्व सीईओ अनंत गोयल ने एक कृषि आधारित स्टार्टअप सॉर्टेड (Sorted) की शुरुआत की है। उन्होंने अपने स्टार्टअप कारोबार को बढ़ाने के लिए सीड फंडिंग के रूप में 50 लाख डॉलर की पूँजी जुटायी है।

Accenture बेंगलुरु स्थित AI firm Flutura का अधिग्रहण करेगी

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एक्सेंचर (Accenture) बेंगलुरु स्थित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) कंपनी फ्लूतुरा (Flutura) का अधिग्रहण करेगी। कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी में सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया गया है।

एमएसईडीसीएल से टीपीआरईएल को सोलर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला

टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड यानी टीपीआरईएल (TPREL) को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड यानी एमएसईडीसीएल से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। कंपनी को यह लेटर ऑफ अवॉर्ड महाराष्ट्र के सोलापुर में 200 मेगा वाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए मिला है।

कंपनी को यह प्रोजेक्ट 18 महीनों के भीतर पूरा करना होगा। यह समय पावर परचेज एग्रीमेंट यानी पीपीए (PPA) के पूरा होने के साथ शुरू हो जाएगा। कंपनी को यह प्रोजेक्ट कंपिटिटिव बिडिंग के जरिए मिला है। टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड ने रिवर्स-ई ऑक्शन के जरिए हासिल किया है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से सालाना करीब 43.29 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा में कमी आएगी। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यह सबसे मजबूत सोलर पीवी (PV) प्रोजेक्ट्स की सूची में शामिल होगा।

टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष खन्ना ने कहा कि कंपनी के पास 6.5 गीगावाट की मौजूदा क्षमता है। इस प्रोजेक्ट के बाद कंपनी की स्थिति और मजबूत हो जाएगी। कंपनी की राज्य में क्लीन और भरोसेमंद पावर मुहैया कराने के मामले में मौजूदगी आने वाले समय में और बढ़ जाएगी। इस ऑर्डर के बाद कंपनी की रिन्युएबल पावर की क्षमता 6,503 मेगा वाट हो गई है। इसमें 3,909 मेगा वाट इंस्टॉल्ड क्षमता है। कुल क्षमता में 2981 मेगा वाट सोलर, 928 मेगा वाट विंड पावर शामिल है। इसके अलावा 2,594 मेगा वाट का काम अलग-अलग चरणों में है। आपको बता दें कि टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड टाटा पावर की सब्सिडियरी है। टाटा पावर का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.17% गिर कर 202.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 21 मार्च, 2023)

हिन्दुस्तान जिंक बोर्ड ने चौथे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

वेदांता ग्रुप की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक के बोर्ड ने चौथे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 26 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। यह रकम करीब 1300 फीसदी है।जहां तक रकम का सवाल है तो यह करीब 10,985.83 करोड़ रुपये है।

आरबीआई (RBI) ने आरबीएल बैंक सहित कई को-ऑपरेटिव बैंक पर जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने निजी क्षेत्र की बैंक आरबीएल (RBL) पर जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने आरबीएल बैंक पर 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक पर यह जुर्माना आरबीआई ने कुछ खास प्रावधानों के का पालन नहीं करने के एवज में लगाया है।

न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने एंटरप्राइज के लिए उतारा कन्टेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने एंटरप्राइज कन्टेंट मैनेजमेंट सूट ओमनीडॉक्स कनेक्टर बाजार में उतारा है। कंपनी ने यह एंटरप्राइज कन्टेंट मैनेजमेंट क्लाउड मार्केटप्लेस सेल्सफोर्स ऐपएक्सचेंज पर उतारा है।

More Articles ...

Page 241 of 4253

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख