के. कृतिवासन बने टीसीएस के नये सीईओ, क्या होगा टीसीएस के शेयर पर असर : समीर पारडीकर से बातचीत
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) या टीसीएस (TCS) के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव हुआ है। राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने इसके एमडी एवं सीईओ पद से त्यागपत्र दे दिया है और कंपनी ने के. कृतिवासन (Krithi Krithivasan) नये सीईओ के पद पर नामित किया है।